अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

  • रोहिणी व नरेला जोन उपायुक्त कार्यालय पर
Scavengers demonstrated against their demands
Photo: Google

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन व नरेला जोन उपायुक्त कार्यालय पर सफाई मजदूर विकास परिषद दिल्ली प्रदेश यूनियन के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रर्दशन के दौरान सफाई कर्मियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिन कर्मियों की मृत्यु हो गई हैं उनके परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी दी जाए‌.

यह भी पढ़ें:- निगम के कोरोना शहीदों को एक करोड़ की सम्मानित राशि दे दिल्ली सरकार, प्रस्ताव पारित

ईपीएफ के नाम पर कच्चे सफाई कर्मियों के मासिक वेतन से काटे जा रहे‌ 1680 रुपए ‌का हिसाब मांगा गया. युनियन नेता रणधीर गागट ने कहा कि अगर उतरी दिल्ली नगर निगम ने रक्षाबंधन से पहले वेतन नहीं दिया तो काम बन्द हड़ताल की जाएगी. इस मौके ‌युनियन नेता रणवीर चावरिया, जयंती राजपूत, संजय वाल्मीकि, राजेंद्र सनोटिया, भीम लुकखड, रामनिवास ढिलोड, मुकेश बागड़ी, मुकेश भैंसवालिया, विजय बहादुरगढ़, विरेन्द्र जौंती, रवि बोहत, सतीश ‌बिडलान, देविंद्र अमरोही, लक्ष्मण सिंह रीना देवी आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *