
सोनाली फोगाट ने अधिकारी की चप्पल से की पिटाई
अधिकारी ने सोनाली फोगाट को ‘ड्राामेबाज’ कहा
विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी की उम्मीदवार बन कर उतरी थींं
सोनाली फोगाट जो कि टिकटॉक स्टार से एक बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को हरियाणा हिसार में अनाज मंडी कमेटी के एक वरिष्ठ अधिकारी की चप्पल से पिटाई की जिसके बाद सोनाली फोगाट मामले के विवाद में घिर गईं. उनका अधिकारी को थप्पड़ और चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया है. सोनाली हरियाणा के विधानसभा चुनावों में हैवीवेट नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी पार्टी की उम्मीदवार बन कर उतरी थींं लेकिन उन्हें हार ही मिली.
यह भी पढ़े :- आवासीय समाज वार्षिक रिपोर्ट कैसे तैयार करें ?
यह घटना शुक्रवार को हुई जब सोनाली फोगाट किसान मंडी का निरीक्षण कर रही थीं. वह बाद में किसानों की शिकायतों की सूची लेकर इस अधिकारी सुल्तान सिंंह के पास पहुंची थीं. जानकारी के अनुसार सामने आया है कि अधिकारी ने सोनाली फोगाट को ‘ड्राामेबाज’ कहा. इस बात से नाराज हो कर सोनाली ने अधिकारी की पिटाई की और उसे अपशब्द कहे. वीडियो में इस अधिकारी को अपने खिलाफ आई शिकायतों को खारिज करते हुए इनके समाधान का आश्वासन देते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी नेता ने बाद में पुलिस को बुलाया. रिपोर्टों के अनुसार, इस अधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद उन्होंने आरोप कोई नहीं लगाए.
यह भी पढ़े :- IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते है यह सवाल
वायरल वीडियो में अधिकारी सोनाली को बार-बार रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नेता इतनी ज्यादा भड़की हुई थीं कि उन्होंने उस अधिकारी पर हाथ उठा दिया. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/ladakh-tensions-india-china-military-commanders-end-negotiations/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/how-to-prepare-residential-society-annual-report/