Man Vs Wild: अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स से मिले

Man Vs Wild: अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स से मिले

Man Vs Wild

Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर पर जाने के बाद अब बेयर ग्रिल सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार संग अपने शो के नए एपिसोड्स लेकर आ रहे हैं।

Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अपने शो की शूटिंग कर्नाटक के Bandipur Tiger Reserve And National Park में की थी। अब अक्षय कुमार के एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। Man Vs Wild के शूट से अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बेयर ग्रिल सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार संग: Man Vs Wild

टॉप सर्वाइवल शोज Man Vs Wild के होस्ट बेयर ग्रिल्स आजकल भारत के जंगलों में समय बिता रहे हैं। ऐसे में उनके साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर पर जाने के बाद अब बेयर ग्रिल सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार संग अपने शो के नए एपिसोड्स लेकर आ रहे हैं।

Man Vs Wild

वायरल हुईं अक्षय की फोटोज

http://l1e.d8f.myftpupload.com/guidelines-regarding-prevention-of-novel-corona-virus-n-cov/

फोटोज में अक्षय कुमार को बेयर ग्रिल्स से मिलते और जंगल के ऑफिशियल लोगों के साथ देख सकते हैं। अक्षय ने खाकी कार्गो पैंट के साथ ऑलिव ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहनी है। अक्षय कुमार ने भी रजनीकांत की तरह बांदीपुर टाइगर रिजर्व में एपिसोड की शूटिंग की है। अक्षय और बेयर ने इस पार्क में लगभग 6 घंटे साथ बिताए।

Man Vs Wild

बेयर ग्रि‍लस ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, क्या शानदार शख्स है, फैमिली पर्सन, बहुत ही दयालु, मजबूत इरादे।

अक्षय कुमार इसके बाद बेयर ग्रिल्स संग Mullehole के Rampur Elephant Camp गए

माना जा रहा है कि अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स संग Mullehole के Rampur Elephant Camp गए थे। जहां उन्होंने ओर 3 घंटे शूटिंग की। खबर है कि इन दोनों ने घने जगंलों में शूटिंग की, झाड़ियों के पास और पेड़ों के नीचे बैठे और एक नदी में भी गए।

Amy Jackson बिकिनी पहन कर बरसात में भीगती नजर आईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *