महाराष्ट्र के अकोला में एक महिला टीचर पर लगा पॉक्सो एक्ट। महिला शिक्षक ने बनाया था विधायक को मसाज पार्लर अक्सर छात्रों से करवाती थी पैरों की मसाज। कोर्ट द्वारा सुनाई गई शिक्षक को हुई 5 साल की सजा। दोषी महिला टीचर का नाम शीतल अवचार।
मलकापुर स्तिथ मूक बधिर विद्यालय में थी सरकारी टीचर। 2012 में पॉक्सो एक्ट आने के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। मामला यह है मलकापुर स्तिथ मूक बधिर विद्यालय में छात्रों को पढ़ाने के बजाय उनसे पैरों की मसाज करवाया करती थी।
छात्रों ने दीवाली की छुट्टियों में अपने माता पिता को इस बारे में बताया, उसके बाद शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। इन्वेस्टिगेशन के बाद महिला शिक्षक को 5 साल की सजा सुनाई गई। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जिसमें शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे मसाज करवाते है।