
Corona Virus Update: देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमितों के मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य में अब तक 786 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, सात जवानों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि 88 अधिकारियों के साथ 698 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें से 13 अधिकारी और 63 अन्य रैंक के जवान संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल अमित की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित
राज्य की पुलिस में अभी 703 कोरोना के एक्टिव केस हैं. बयान में बताया गया कि कोरोना लॉकडाउन के लागू होने के बाद से पुलिस के साथ 200 हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं. इस दौरान पुलिस ने 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
786 police personnel have tested positive for #COVID19 in the state, of which 703 are active cases, 76 recovered & 7 deaths. There have been 200 incidents of assault on police personnel during the lockdown period & 732 accused have been arrested for the same: Maharashtra Police pic.twitter.com/BXT7FkqfHd
— ANI (@ANI) May 10, 2020
पुलिस ने बताया राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संबंधित 87,893 फोन कॉल्स डायल-100 पर आ चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. इस समय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है. अब तक 20,228 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. वहीं, सिर्फ मुंबई में ही 12,864 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/clash-between-indian-and-chinese-soldiers-on-sikkim-border/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/first-hindu-selected-as-pilot-in-pakistan-air-force/