Maharashtra corona virus update: 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2100 नए मामले, 37 हजार के पार संख्या

Maharashtra corona virus update

Maharashtra corona virus update: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid 19) के 2100 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 37,158 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. टोपे ने कहा कि एक में रिकॉर्ड 1202 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही कोरोना बीमारी से स्वस्थ लोगों की कुल संख्या अब 9,639 हो गई है.

यह भी पढ़ें:- Super Cyclone Amphan: ओडिशा तट के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’, चंडीगढ़ में भी अलर्ट 

वहीं, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार (19 मई) को 26 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,353 हो गए. इस बीमारी के चलते क्षेत्र में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है. धारावी के माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक, आठ नए मामले सामने आए हैं. घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती धारावी में माटुंगा लेबर कैंप कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. महाराष्ट्र को रेड और नॉन रेड जोन में बांटा गया, 22 मई से लागू होंगे नए नियम.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/kawasaki-disease-related-to-corona-reached-india-first-case-found-in-chennai/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *