CM Shivraj Singh Chauhan Corona Positive: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान Corona Positive

CM Shivraj Singh Chauhan Corona Positive
Photo Source: Google

CM Shivraj Singh Chauhan Corona Positive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (MP Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (CM Shivraj Singh Chauhan Corona Positive) आई है. सीएम (CM Shivraj Singh Chauhan) ने खुद ट्वीट करके इसकी जारकारी दी है. उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे. टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं.”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है. मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं. मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा.”

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस कर्मी फिर हुआ कोरोना संक्रमित, डॉक्टर्स हैरान

आपको बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. मंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे. इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *