सत्यकेतन समाचार: सारा अली खान (Sara Ali khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आजकल’ (Love Aaj Kal) के सेट पर प्यार में पड़े और इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इन दोनों का ब्रेकअप भी हो चुका है। सारा और कार्तिक के फैंस ने तो इन्हें ‘सारतिक’ (SarTik) नाम भी दे दिया है और इनकी आने वाली फिल्म की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार था। सारा और कार्तिक की फिल्म ‘लव आजकल’ का पहला लुक सामने आ गया है। इस लुक में ‘सारतिक’ की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
सारा अली खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए वीर और जो से.. #LoveAajKal’ बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर भी कल ही रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। निर्देशक इम्तियाज अली की ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
बता दें कि ये फिल्म इम्तियाज अली की ही फिल्म ‘लव आजकल’ का सीक्वेल है। पहली फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान साथ नजर आए थे। वहीं इसके सीक्वेल में सैफ की बेटी सारा और कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। इस सीक्वेल की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मुंबई और राजस्थान में हुई है।