लॉकडाउन के बीच दिल्ली के बुराड़ी बाईपास पर लगा लंबा जाम

लॉकडाउन के बीच दिल्ली के बुराड़ी बाईपास पर लगा लंबा जाम

Long jam on Delhi's Burari bypass amid lockdown

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है. हालाकिं लॉकडाउन 3 को 17 मई तक लागू रहेगा और इसमें कुछ छूट भी दी गई है. लेकिन दिल्ली के बुराड़ी बाईपास पर नज़ारा कुछ और ही देखने को मिला. लॉकडाउन के बीच बुराड़ी बाईपास पर बुधवार लंबा जाम लगा गया.

दरअसल बुराड़ी बाईपास से नत्थुपूरा और अलीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चलते बुराड़ी बाईपास से संत नगर की ओर जाने के लिए बाईपास से कुछ मीटर पर पुलिस बैरिकेडिंग है जिसके कारण सभी वाहनों को सिंगल रोड़ से गुजरकर जाना पढ़ता है.

ऐसे में जाम इतना लंबा जाम लगना कहीं न कहीं कई सावाल खड़ें करता है.

क्यों लॉकडाउन में इतनी संख्या में लोग बाहर निकल रहें हैं ?

सड़क की दोनों साइड क्यों नहीं खोली जा रही ?

कोरोना संकट के बीच क्या इनती संख्या में लोगों की आवाजाही सही ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *