Login Activity : अगर आप फेसबुक, इंस्टा और वॉट्सऐप यूज करते हैं तो मुमकिन है आप इसके बारे में जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो अब जान लें। क्योंकि ये आपके लिए जरूरी है।
ये तीनों ऐप्स फेसबुक के ही हैं और इन तीनों में ही ये ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन के तहत आप ये देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां से लॉग इन किया गया है। यहां आप डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/jyotiraditya-scindia-leave-congress-and-enter-bharatiya-janata-party-bjp/
आपने किस किस स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट से अपने अकाउंट ऐक्सेस किए हैं, ये जानकारी पा सकते हैं। कुछ लोग अपना पासवर्ड किसी को देते हैं तो इस स्थिति में ये भी देख सकते हैं कि जिन्हें आपने पासवर्ड दिया है वो आपके अकाउंट को अब तक ऐक्सेस कर रहे हैं या नहीं।
Instagarm
Login Activity : सबसे पहले इंस्टाग्राम की बात करते हैं। इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। यहां हैमबर्गर आइकॉन पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं, यहां सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा इसे टैप करें। एक लिस्ट खुलेगी इस यहां Login Activity पर टैप करना है।
यहां Login Activity के नीचे Where you’re logged in है। यहां सभी डिवाइस की लिस्ट है जिससे आपने लॉग इन किया है। यहां टैप करके आप डिवाइस की लोकेशन भी देख सकते हैं। अगर चाहें तो आप यहीं से लॉग आउट भी कर सकते हैं।
Login Activity : फेसबुक में लॉग इन ऐक्टिविटी जानने का भी आसान तरीका है। फेसबुक ऐप की सेटिंग्स में जाना है। यहां आपको Security and login का ऑप्शन दिखेगा। इसे टैप करते ही आपको Where you’re logged in का ऑप्शन दिखेगा।
यहां पर See all का ऑप्शन होगा उसे टैप करना है। यहां आपको डिवाइस की लिस्ट मिलेगी जिससे आपने इस अकाउंट को ऐक्सेस किया है। यहां लॉग इन की लोकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिलेगी।
अगर आपको दूसरे डिवाइस से लॉगआउट करना है तो यहां टैप करके लॉग आउट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको सभी डिवाइस से लॉगआउट करना है तो स्क्रॉल करके सबसे नीचे Log out of all sessions पर टैप करें।
Login Activity : WhatsApp में ये ऑप्शन थोड़ा अलग है। चूंकि वॉट्सऐप को एक साथ एक से ज्यादा मोबाइल फोन पर नहीं चला सकते हैं, इसलिए ये तो नहीं दिखेगा कि कहां से लॉग इन किया गया है, लेकिन ये जरूर देख सकते हैं कि WhatsApp Web का कोई सेशन ऐक्टिव है या नहीं।
वॉट्सऐप वेब का सेशन देखने के लिए आपको WhatsApp सेटिंग्स में जा कर WhatsApp Web/Desktop पर टैप करना है। अगर आपका वॉट्सऐप कहीं डेस्क्टॉप पर ऐक्सेस किया जा रहा है तो इसकी डीटेल्स यहां दिखेंगी और आप यहां से इसे लॉग आउट कर सकते हैं।