Lockdown : देश भर लगे लॉकडाउन की वजह से जरूरी चीजों की सेवाओं के अलावा बाकी सबकुछ ठप है। इस बीच केरल के एक दिहाड़ी मजदूर ने शराब नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। उसकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है।
थ्रिसुर का रहने वाले सनोज को शराब की लत थी। शराब नहीं मिलने से वो बहुत परेशान था। आम दिनों में वो दो से तीन बार शराब की दुकान पर जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन कारण केरल सरकार ने बुधवार से शराब की बिक्री पर रोक लगा दी। सरकार के इस फैसले को लेकर पिछले दो दिनों से सनोज हताश था।
Lockdown : शुक्रवार की सुबह रस्सी से लटकती हुई उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को यह पूरा मामला पूरी तरह से आत्महत्या का लग रहा है। रिश्तेदारों के बयान के आधार पर पुलिस भी यही मान रही है कि शराब नहीं मिलने के कारण ही सनोज ने अपनी जान दे दी।
केरल सरकार ने शराब को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखते हुए शराब की बिक्री जारी रखने को कहा था,लेकिन विपक्ष के दबाव में उन्हें यह फैसला वापस लेना पड़ा। कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 727 लोग संक्रमित हैं और 66 लोग ठीक हो चुके हैं।