3 मई को लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ? पीएम मोदी ने की मंत्री-अधिकारियों के साथ बैठक

3 मई को लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ? पीएम मोदी ने की मंत्री-अधिकारियों के साथ बैठक

3 maee ko lokadaun badhega ya nahin ? peeem modee ne kee mantree-adhikaariyon ke saath baithak

Corona Virus Update, Will the lockdown increase on 3 May: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रियों व अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व कोरोना की स्थिति पर एक अहम बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन के साथ-साथ इस बैठक में रेल और हवाई यात्रा को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद हैं. यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि आज से दो दिन बाद यानी 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण की अवधि भी खत्म हो रही है. इसलिए माना जा रहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर यह अहम बैठक है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हर साल आएगा वापस, चीनी वैज्ञानिक का दावा बताया कोरोना वायरस को मौसमी फ्लू

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों संग इस अहम बैठक में कोरोना लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की जा रही है. इस बैठक में यह तय हो जाएगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है, मगर कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार को पार कर गया है और प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का दबाव भी बन रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत इन 10 राज्यों में शराब की दुकान खुलवाने के लिए की अपील

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से 3 मई के बाद यानी अगले हफ्ते के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *