कोरोना से लड़ने के लिए वंशिका चैत्वाल ने किया लोगों को प्रोत्साहित
संत निरंकारी स्कूल की छात्रा है वंशिका चैत्वाल
सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन का पालन करने की सलाह
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। देश की सरकार जनता को कोरोना वायरस से लड़ने के उपाए भी बता रही है. इसी के चलते वंशिका चैत्वाल जोकि संत निरंकारी स्कूल में पढ़ती है। यह छात्रा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो द्वारा लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। वंशिका चैत्वाल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बता रही है कि कैसे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। वीडियो में वंशिका चैत्वाल लोगों अपील कर रही कि घर से बहार न निकले और यदि किसी वजह से बाहर जाना भी पड़े तो मास्क लगा कर ही जाए और सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन का पालन और लगातार हैंड वाश करने की सलाह दी है।
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
http://l1e.d8f.myftpupload.com/lockdown-aware-of-people-done-by-painting-to-fight-10th-student-bishoprit-kaur-corona/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-corona-virus-government-data-giving-surprise/