Lockdown part 2 : कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन आज 14 अप्रैल (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा. 3 मई तक भारत में लॉकडाउन का ऐलान किया.
- कोरोना पर देश को पीएम मोदी का संबोधन
- आपने कष्ट सहकर देश को बचाया – पीएम
- मैं देशवासियों को नमन करता हूं – पीएम
- आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जुझ रही है – पीएम
- भारत ने शुरू से ही पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया था – पीएम
- बड़े देशों के आंकड़ों की तुलना में भारत के हालात बेहतर – पीएम
- समाजिक दूरी काफी लाभदायक है – पीएम
- देशवासियों के जान से ज्यादा कुछ नहीं – पीएम
- 3 मई तक भारत में लॉकडाउन – पीएम
pm मोदी ने कहा की अन्य देशों के मामले में हमने कई कदम उठाये, ओर भारत मजबूती के साथ कोरोना का सामना किया है. pm मोदी ने कहा अभी लॉकडाउन बढ़ाने की जरुरत है, लॉकडाउन से ही देश को बचाया जा सकता है. pm मोदी ने कहा पहले हफ्ते लॉकडाउन सख्त होगा साथ ही 20 अप्रैल तक हर राज्य को परखा जायेगा। नियम तोडा तो सारी, अनुमति वापिस हो जाएगी। 20 अप्रैल से चुनिन्दा जगहों पर छूट मिलेगी।