Lockdown :कोरोना से नहीं भूख से मर जाएंगे अगर इनके घर राशन नहीं पहुंचा

Lockdown : लखनऊ के आउटर में सीतापुर रोड पर बनी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अपने बच्चों को आटा घोलकर पिलाना पड़ रहा है, क्योंकि घर में कुछ भी खाने के लिए नहीं है. लॉकडाउन के चलते इन लोगों के हालात बिगड़ गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का किया ऐलान

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसका असर अभी से दिखने लगा है. इस लॉकडाउन का असर पूरे देश में सामान्य जनजीवन पर तो पड़ा ही रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा वो गरीब मजदूर इससे प्रभावित हो रहे है, जिनका जीवनयापन रोज की दिहाड़ी से होता है.

Lockdown : ऐसे दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन के चलते घर से निकल नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते इनका कामकाज ठप हो गया है. अब इनके सामने जीवनयापन का भी संकट पैदा हो गया है. रोजाना 100-200 रुपये कमाने वाले इन दिहाड़ी मजदूरों के पास अपने बच्चों और परिवार को खिलाने के लिए राशन तक नहीं हैं.

इन मजदूरों के पास रोजमर्रा के जरूरी सामान और राशन खरीदने तक को पैसा नहीं हैं. आलम यह है कि अगर इन मजदूरों के घर राशन नहीं पहुंचाया गया, तो इनकी भूख से ही मौत हो जाएगी. कुल मिलकर लॉकडाउन में सबसे गहरी मुश्किल में रोजाना कमाकर जीवनयावन करने वाले लोग हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आउटर में सीतापुर रोड पर जानकीपुरम में बनी झुग्गी-झोपड़ी में तो हालात और भी बुरे हैं. यहां ज़्यादातर रिक्शा और ठेला चलाने वाले लोग रहते हैं. पहले जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन से हालात ऐसे हो गए हैं कि इनको अपने बच्चों को आटा घोलकर पिलाना पड़ रहा है, क्योंकि घर में कुछ भी खाने के लिए नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *