लॉकडाउन : यदि घर में खाना नहीं तो डायल करें 112, मिलेगी मदद

लॉकडाउन : यदि घर में खाना नहीं तो डायल करें 112, मिलेगी मदद

Lockdown: If there is no food in the house, dial 112

Corona Live Update: यदि आप लॉक डाउन के दौरान खाने पीने की समस्या से परेशान हैं तो आप डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को अपनी समस्या बता सकते हैं। पुलिस तुरन्त आपकी सहायता के लिए पहुचेंगी। पुलिस आयुक्त ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी लाॅक डाउन में पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके तहत पुलिस ने कई लोगों तक भोजन भी पहुँचाया है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिले में यदि कोई गरीब व्यक्ति या बच्चों के पास खाने की सामग्री नहीं है तो तुरंत डायल 112 पर कॉल करके सूचना दे। पुलिस आवश्यक मदद पहुचायेगी। इसी के तहत पुलिस के पास 25 मार्च को डायल 112 पर काॅलर संजू ने सूचना दी की तिलपता कन्टेनर डिपो के पास झुग्गी- झोपडियों में करीब 82 लोग से परेशान है। इस पर डायल 112 के इंस्पेक्टर द्वारा 50 किलो चावल व 25 किलो दाल उपलब्ध कराई गई।

पुलिस आयुक्त द्वारा जरूरत मंद के लिए अन्य व्यवस्था भी की गई है। इसके तहत यदि महिलाओं को आवश्क कार्य के लिए किसी भी समय घर से बाहर निकलना पडता है तो सुरक्षा की दृष्टि से डायल 112 पर काॅल करके पीआरवी की पुलिस एस्कॉर्ट सुरक्षा उन्हें मिल सकती है।

जिले में नार्थ ईस्ट के व्यक्तियों के साथ यदि कोरोना वायरस को लेकर भेदभाव किया जा रहा है तो वह तुरन्त डायल 112 पर काॅल कर मदद मांग सकते है। इसके अलावा खाने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वाली कम्पनीयों जैसे आईटीसी, ग्रोफरस्, मिल्क बास्केट, जोमोटो, र्हावेस्ट गोल्ड, ईजीडे, स्पेन्सर को खाने की सामग्री घरों में पहुॅचाने के लिए पुलिस द्वारा सहयोग करने के निर्देश दिए गए।

Corona Live Update: If you are troubled by the problem of eating during the lock down, then you can call the police on dial 112 and tell your problem. The police will immediately come to your aid. The Commissioner of Police has issued guidelines regarding the assistance provided by the police in the lockdown issued in connection with the corona virus. Under this, the police has also provided food to many people.

The Commissioner of Police said that if any poor person or children in the district do not have food items, immediately call Dial 112 and give information. Police will provide necessary help. Under this, on March 25, on the dial 112 with the police, Caller Sanju informed that about 82 people are disturbed in the slums near Tilapata Container Depot. On this, 50 kg rice and 25 kg pulses were made available by the inspector of Dial 112.

Other arrangements have also been made for the needy by the Commissioner of Police. Under this, if the women have to leave the house at any time for necessary work, they can get the police escort security of the PRV by calling dial 112 for safety.

If people of the North East in the district are being discriminated against due to the Corona virus, they can immediately call Dial 112 and ask for help. Apart from this, the companies that deliver home delivery of food and other essential items like ITC, Grofers, Milk Baskets, Jomoto, Rhwest Gold, Easyday, Spencer have been instructed to cooperate with the police to deliver food items to the houses.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *