Delhi Lockdown: 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें मिली छूट

Delhi Lockdown: 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें मिली छूट

Delhi will have its own board of education Kejriwal government announced, Government of Delhi, Board of Education, Delhi Board of School Education, Chief Minister Arvind Kejriwal Government

Delhi Lockdown: दिल्ली में कल यानी सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को ही इजाजत दी गई है और बाकी जो भी बंदिशें (यानी कर्फ्यू) लागू थी, उनको 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इन दोनों गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी होगा और कर्मचारियों व मजदूरों के लिए उनके एंपलायर, कॉन्ट्रैक्टर, मालिकों को ई पास के लिए अप्लाई करना होगा.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बने IPS, पिता का सपना किया पूरा

DDMA के आदेश में कहा गया है कि अप्रूव इंडस्ट्रियल एरिया में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट व कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एक साथ सभी कर्मचारियों व मजदूरों को नहीं बुलाया जाएगा. अलग-अलग टाइमिंग होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके. एसिम्पटोमैटिक कर्मचारियों को ही काम करने के लिए बुलाया जा सकता है. साथ ही यूनिट व कंस्ट्रक्शन साइट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट व पुलिस की टीमें देखेंगी कि सभी नियमों का ठीक से पालन हो.