अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बहुत तेजी फैल रहा है. जिसके फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन को अपनाया गया. अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी. इससे बचने और फैलने के लिए सिर्फ बचाव ही एक उपाए है. इसमें कोई भी एक दूसरे के सम्पर्क नहीं आएगा तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. हालाँकि लोगों को लॉकडाउन के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण कई इलाकों में लोग लॉकडाउन का पालन ठीक ढंग से नहीं कर रहें. वहीं दिल्ली के धीरपुर गांव में कई जगह लोगों को एकत्रित होते हुए देखा गया. धीरपुर गांव के गांवासियों ने लोगों से अपील की हैं कि सब अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का ठीक से पालन करें. धीरपुर के तीन मुख्य रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. जिससे की धीरपुर गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति धीरपुर गांव में न आ पाए और गांव को संक्रमण मुक्त रखा जा सके.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
http://l1e.d8f.myftpupload.com/arvind-kejriwal-no-relaxation-in-lockdown-from-april-20-in-delhi-will-be-reviewed-on-27th/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/india-lockdown-odisha-napi-reached-1700-km-by-cycle-in-7-days/