Lockdown 5 चाहता है हरियाणा, एक बार फिर सील किया दिल्ली बार्डर

Lockdown 5 wants Haryana, Delhi border sealed once again

Lockdown 5: हरियाणा में पिछले कुद दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या में वृद्धि से राज्‍य सरकार चिंतित है और इसको लेकर अधिक सतर्क हो गई है. इस कारण हरियाणा-दिल्‍ली बार्डर को फिर सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वह 31 मई के बाद लॉकडाउन 5 (Lockdown 5) लगाए जाने के पक्ष में है. हरियाणा सरकार ने सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में दिल्‍ली बार्डर को सील कर‍ दिया है और सख्‍ती का आदेश दिया है. शुक्रवार सुबह से ही हरियाणा के दिल्‍ली से जुड़ी सीमाओं पर सख्‍ती बरती जा रही है. इस कारण सभी जगह बार्डर पर सुबह से ही भारी जाम की हालत है. बिना ई पास के वाहन और लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:- Delhi Coronavirus case: बड़ा उछाल दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1024 नए मामले सामने आए, 40 मौत

बगैर ई-पास के बिना प्रवेश नहीं

दिल्ली से सोनीपत में प्रवेश से पूर्व कुंडली बॉर्डर पर वाहनों व लोगों की सघन जांच जा रही है. बगैर ई-पास या गृह मंत्रालय के पास के किसी भी वाहन या लोगों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह कदम उठाया गया है. दिल्ली से आ रहे बगैर परमिशन लोगों को बॉर्डर पर रोकने के बाद वापस भी लौटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:- Lockdown 5.0: लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ने जा रहा है क्या होंगे नए नियम, जानें सबकुछ

लॉकडाउन लगाने को लेकर यूं तो हरियाणा अक्सर केंद्र सरकार के फैसले के साथ चलता है, लेकिन गृह मंत्री अनिल विज की राय है कि प्रदेश में लॉकडाउन- पांच (Lockdown 5.0) लगना चाहिए. गृह मंत्री विज एनसीआर की वजह से हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस से खासे चिंतित हैं. उन्होंने इसका कारण दिल्ली से संक्रमित लोगों की आवाजाही को बताया है. गृह मंत्री विज ने लोगों की आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली बार्डर पर फिर से सख्ती करने तथा उसे सील करने के आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-vaccine-news-corona-4-vaccine-to-be-soon-in-clinical-trial-dr-harsh-vardhan/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *