उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दुकानदार, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को दुकान में बंद कर फरार हो गया. पुलिसवाले लॉकडाउन के पालन के लिए दुकान बंद कराने पहुंचे थे.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार को रामगढ़ कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार ने चार पुलिसकर्मियों को दुकान में कैद कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों को वहां से छुड़ाया. दुकानदार परिवार के साथ पुलिस की पकड़ से बाहर है.
लॉकडाउन में खोली दुकान
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रामगढ़ कस्बे में किराना व्यवसायी उमेश अग्रहरि बिना किसी इजाजत के सोमवार की सुबह अपनी दुकान खोलकर बैठा था. सूचना मिलने पर पन्नूगंज थाना प्रभारी महेंद्र पांडे, एक एसआई और दो कांस्टेबल दुकान पर पहुंचे, दुकानदार को दुकान खोलने के लिए इजाजत पत्र दिखाने के लिए कहा गया. पुलिस दुकान के अंदर जाकर वीडियो बनाने लगी.
इतने में दुकानदार उमेश अग्रहरि ने तीन लोगों के साथ मिलकर अचानक से दुकान का शटर गिराया और शटर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपी
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दुकान में बंद पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला. दुकान के बाहर कई थानों की पुलिस जमा हो गई. पन्नूगंज थानाध्यक्ष महेंद्र पांडे ने बताया कि दुकानदार और उसके परिजनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है.