Lockdown 4.0 Update: लॉकडाउन में छूट मिलते ही दिल्ली के लौटे पुराने दिन, तस्वीरों में देखें नजारे

Lockdown 4.0 Update: लॉकडाउन में छूट मिलते ही दिल्ली के लौटे पुराने दिन, तस्वीरों में देखें नजारे

See the pictures in the old days returned to Delhi as soon as the relaxation of Lockdown 4.0

Lockdown 4.0 Update: कोरोना वायरस संकट के बीच देश में 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू है, मगर इस बार काफी रियायतें दी गई हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्‍ली, कर्नाटक, हैदराबाद समेत कई राज्यों में छूट दी गई हैं. इन छूट की वजह से ही अब सड़कों पर पहले की तरह नजारे दिखने लगे हैं. दुकानें खुलने लगी हैं, सीमित सवारियों के साथ बसों, कारों और ई-रिक्शा को भी इजाजत दे दी गई हैं.

See the pictures in the old days returned to Delhi as soon as the relaxation of Lockdown 4.0

दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेवाओं के अलावा सभी तरह की मार्केट्स खोलने की इजाजत दे दी है. मगर हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. दिल्ली में परिवहन के संचालन की मंजूरी मिलने के बाद सड़कें थोड़ी अलग तरह से दिखीं. बता दें कि दिल्ली में बसों में 20, कार में 2, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में एक और टैक्सी व कैब में 2 सवारियों के बैठने की अनुमति दी गई है. हालांकि, मार्केट, कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन नियम के अनुसार ही खुलेंगी. वहीं, आवश्यक सामानों की दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी.

See the pictures in the old days returned to Delhi as soon as the relaxation of Lockdown 4.0

यह भी पढ़ें

http://l1e.d8f.myftpupload.com/hree-years-sentence-will-be-imposed-for-not-wearing-masks/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *