Lockdown 4.0: Arvind Kejriwal को मिले 5 लाख से अधिक सुझाव, जानें क्या बोली जनता?

Lockdown 4.0: Arvind Kejriwal को मिले 5 लाख से अधिक सुझाव, जानें क्या बोली जनता?

Lockdown 4.0: Arvind Kejriwal को मिले 5 लाख से अधिक सुझाव, जानें क्या बोली जनता?
Lockdown 4.0: Arvind Kejriwal को मिले 5 लाख से अधिक सुझाव, जानें क्या बोली जनता?

Lockdown 4.0, सत्यकेतन समाचार : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली के लोगों से 17 मई के बाद लॉकडाउन पर मांगे गए सुझाव पर जनता की ओर से जबर्दस्त रिस्पांस मिला है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया के दिल्ली की जनता ने वॉट्सऐप पर 5 लाख से अधिक मैसेज, 10 हजार से अधिक ईमेल और फोन पर 40 हजार से अधिक रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए सुझाव भेजे हैं। इसमें जनता ने 17 मई के बाद परिवहन, बिजनेस, स्कूल-कॉलेज और उद्योग समेत विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए है। इन सुझावो को आधार बनाकर 15 मई को दिल्ली सरकार रिपोर्ट बनाएगी एवं केंद्र सरकार के पास भेजेगी।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-rohini-jail-coronas-havoc-started-here-prisoner-found-corona-positive/

मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढिलाई देने को लेकर मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक सुझाव मांगा है। इसलिए दिल्ली के लोग किन-किन क्षेत्रों में कितनी छूट चाहते हैं? इस पर वे 13 मई की शाम 5 बजे तक अपने सुझाव दे सकते थे। इसके लिए फोन नंबर 1031, वॉट्सऐप 8800007722 और delhicm.suggestions@gmail.com ईमेल पर सुझाव मांगा गया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं अपने दिल्ली के लोगों का सुझाव जानना चाहता हूं। क्या-क्या चीजें खुलनी चाहिए और क्या-क्या चीजें नहीं खुलनी चाहिए? इसके बारे में लोग बताएं।

ज्यादातर लोगों ने परिवहन, बिजनेस, स्कूल-कॉलेज और इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के सुझाव दिए हैं। लोगों ने मेट्रो, बस, टैक्सी संचालन पर भी सुझाव भेजा है। लोगों ने अर्थव्यवस्था को फिर से ठीक करने के लिए बिजनेस तथा इंडस्ट्री पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इसके अलावा भी लोगों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना सुझाव दिया है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/badrinath-dham-the-doors-of-badrinath-dham-will-open-in-the-morning/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *