Lockdown: लॉकडाउन के दौरान रोजाना औसतन 301 नए मामले

Lockdown: लॉकडाउन के दौरान रोजाना औसतन 301 नए मामले

सार (Lockdown)

  • देश में 25 मार्च से जारी 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown)
  • लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सामने आए 4225 नए मामले
  • पिछले 24 घंटे में 508 नए केस और 13 लोगों की मौत
  • 76 प्रतिशत पुरुष और 24 फीसद महिलाएं कोरोना से संक्रमित
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के 63 प्रतिशत मृतक

 

विस्तार

Lockdown: 24 मार्च की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी थी। अगले तीन हफ्ते यानी 14 अप्रैल तक लोगों को अपने घरों के भीतर ही रहने कहा गया। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सरकारी-निजी सभी दफ्तर, व्यवसाय पर ताला लटका दिया गया। मकसद था देश में पैर पसारते कोरोना वायरस की रोकथाम। इसे पीएम का कोरोना के खिलाफ मास्टरस्ट्रोक बताया गया, क्योंकि यह बात सौ फीसदी सही पाई गई कि इस अनजान बीमारी को सोशल डिस्टेंसिंग से रोका जा सकता है।

इस बीच दिहाड़ी मजदूरों के पलायन की भयावह तस्वीरों ने डराया तो ‘ताली-थाली’ और ‘9 बजे, 9 मिनट’ जैसी मुहिम ने विकट हालातों में देश को एकजुट बनाया। अब जब लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने में महज हफ्ते भर का समय शेष है, ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि यह लॉकडाउन कितना कारगर रहा। क्या सोशल डिस्टेंसिंग से कोविड-19 भारत में वो तबाही नहीं मचा पाया, जैसा रूप उसने यूरोपियन देशों में दिखाया।

आइए एक नजर डालते हैं 25 मार्च से लेकर अबतक तारीख-दर-तारीख कोरोना से कितनी मौत हुई? लॉकडाउन के पहले दिन कितने संक्रमित थे और आज की तारीख में क्या स्थिति है? औसत रोजाना कितने प्रतिशत मरीज बढ़े?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई, साथ ही 508 नए मामले आए। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 114 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 अप्रैल यानी सोमवार को सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आए थे और 28 मौतें भी हुईं थीं, जो अबतक की सबसे बड़ी वृद्धि है। इसके मुकाबले आज कोरोना के नए केस में कमी देखी गई।

अभी तक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है।

तारीखसंक्रमितों की संख्यारोजाना नए मरीज
25 मार्च60642
26 मार्च69488
27 मार्च72430
28 मार्च918194
29 मार्च1024106
30 मार्च1251227
31 मार्च1397146
01 अप्रैल1834437
02 अप्रैल2069235
03 अप्रैल2547478
04 अप्रैल3072525
05 अप्रैल3577505
06 अप्रैल4281704
07 अप्रैल4789508

आंकड़े: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस रिपोर्ट से पता लगता है कि लॉकडाउन के पिछले 14 दिन के दौरान यानी 25 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4225 पहुंच गई। देश में औसतन एक दिन में लगभग 301 नए मामले सामने आए। मरीजों का विश्लेषण करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस के पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। 63 प्रतिशत मौत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हुई हैं। 30 प्रतिशत मौत 40 से 60 आयु वर्ग के बीच और 7 प्रतिशत मौत 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों की हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *