
लॉकडाउन को 2 हफ़्तों के लिए लिए दिया गया है
शराब की बिक्री को मंजूरी मिल रही है
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए
सत्यकेतन समाचार। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन को 2 हफ़्तों के लिए दिया गया है. हालाँकि बढ़ते लॉकडाउन के साथ ही लोगों को कुछ रियायतें भी दी जाएगी. इनमे से शराब की बिक्री को भी मंजूरी मिल रही है. हालाँकि इनमे कुछ नियमों का पालन किया जाएगा.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
इसके साथ ही पान मसाला, गुटखा और तम्बाकू को बेचने की इजाजत भी दी गई है. परन्तु अभी के लिए मॉल्स किसी प्राइवेट दुकानों पर शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. यहां शराब की बिक्री पर पाबंदी जारी रहेगी. वहीं शराब, पान मसाला, गुटखा और तम्बाकू का सार्वजनिक जगहों पर सेवन नहीं किया जा सकेगा. सार्वजनिक जगहों पर इनका सेवन करने पर रोक रहेगी.
हालाँकि जिस भी दुकान पर शराब की बिक्री होगी वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. लोगों के बीच में 6 फीट की दूरी रहे. साथ ही दुकान पर पांच से ज्यादा लोग न हों.