lockdown : शुक्रवार को दोपहर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने दिल्ली आ रही एक बस को रोका. इस बस में 14 जापानी टूरिस्ट थे. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है. लोगों से अपनी चाहदीवारी में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को दोपहर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर देखने को मिला. दरअसल, पुलिस ने दिल्ली आ रही एक बस को रोका. इस बस में 14 जापानी टूरिस्ट थे.
lockdown : बस के ड्राइवर देवेंद्र नेगी ने बताया कि मैंने इन सभी टूरिस्ट को ऋषिकेश में एक योग केंद्र से उठाया और पहाड़गंज में उन्हें छोड़ने के लिए कहा गया. मुझे नहीं पता कि क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बस को रोक लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.