नई दिल्ली (एजेंसी)। शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में रविवार सुबह से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध किए जा रहे प्रदर्शन को बंद कराने की मांग। उन्होंने कहा पिछले 50 से ज्यादा दिनों से बंद कालिंदी कुछ की ओर जाने वाली सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी तकलीफ हो रही है। इसे तुरंत खोला जाना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदर्शनकारी चाहें तो किसी और स्थान पर सीएए के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।
इन लोगों ने शाहीन बाग धरनास्थल के पास ही प्रदर्शन समाप्त कराने के लिए धरना शुरु कर दिया है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन का विरोध करने वाले ज्यादातर लोग आसपास के ही रहने वाले हैं, जिन्हें 50 दिनों से बंद सड़क की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पुलिस के समझाने पर वे लोग सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से लगभग 300 मीटर की दूरी पर धरने पर बैठ गए हैं।
इलाके के डीसीपी चिन्मय बिस्वास ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। धरने पर बैठे लोगों ने कहा इन लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क हर हाल में खाली होनी चाहिए। शाहीन बाग के लोग अगर सीएए के विरोध में प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें रामलीला मैदान, जंतर-मंतर या कहीं और जाकर प्रदर्शन करें, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी से छुट्टी मिल सके।