भारतीय सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय सेना ने एलओसी पार कर POK के एक गांव पर कब्जा कर लिया है।
सेना ने कहा कि यह गलत अफवाह पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है, जो उनका आगे का एजेंडा है।
उन्होंने कहा कि यह खबर फर्जी है। उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में एक बयान में संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में एलओसी पर कुछ बड़ा हो सकता है। बता दें, पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को पलांवाला-तंगधार और नीलम घाटी के बाद अब पाकिस्तानी सेना ने केरी सेक्टर में सघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
सीमा पार से लगातार गोलाबारी जारी है। भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया था।
जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक को ढेर कर दिया गया और उनकी एक पोस्ट भी तबाह हुई।। इसके बाद शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार और कंझालवान सेक्टर में भारी गोलीबारी की।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर आशंका जताई कि भारत घरेलू परिस्थितियों से ध्यान भटकाने के लिए उसके खिलाफ कर सकता है और साथ ही चेतावनी दी कि पाकिस्तान ऐसी किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा।
पाक सेना आशंकित है कि भारतीय सेना किसी भी समय कार्रवाई करके पाक कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा कर सकती है। इसके लिए पाक सेना ने अपने क्षेत्र में तैयारियां तेज कर दी हैं। और चंद दिनों में अपने एक लाख से अधिक सैनिकों को LOC के पार जगह-जगह तैनात कर दिये गये है।
इसपर आप सभी की क्या राय है, क्या सेना ने अब POK के पर आक्रमण कर देना चाहिए …