Zee बेस्ट चाइल्ड एक्टर नन्हा सदस्य अवार्ड के लिए लिटिल स्टार Bhauttik नॉमिनेटेड

Zee बेस्ट चाइल्ड एक्टर नन्हा सदस्य अवार्ड के लिए लिटिल स्टार Bhauttik नॉमिनेटेड

मुंबई, सत्यकेतन समाचार। मॉडलिंग और एक्टिंग में अपने टैलेंट के दम पर नाम रोशन करने वाले लिटिल स्टार भौत्तिक का नॉमिनेशन प्रतिष्ठित ज़ी रिश्ते पुरस्कारो में हुआ है। प्रतिवर्ष टेलीविज़न के कलाकारों को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कलाकारों को सम्मानित किया जाता है ।

भौत्तिक का चयन बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट नन्हा सदस्य केटेगरी में हुआ है ऑनलाइन वोटिंग के जरिये देश विदेश के दर्शक इन पुरस्कारो में बेस्ट को अपना पसंदीदा कलाकार चुन सकते है जिस कलाकार को सर्वाधिक वोट मिलेंगे वही विजेता बनेगा।

11 वर्षीय भौत्तिक छोटी उम्र ही कला जगत में सक्रिय होने के साथ साथ छोटे और बड़े परदे पर कई अहम् किरदारों में नज़र आ चुके है इन दिनों वे अपना टाइम भी आएगा डेली शो में नज़र आ रहे है उनका किरदार पिंकू लोगो को बहुत पसंद आ रहा है।

भौत्तिक ने बताया की इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्द्धि है, सच मानो तो एकबार मुझे यकींन नहीं हुआ। लिटिल स्टार का कहना है की वो हर किरदार बेस्ट करने की कोशिश करते है पब्लिक का बहुत प्यार उन्हें मिलता है यही काम का रिवार्ड है ।

इन दिनों वे अपना टाइम भी आएगा डेली शो में नज़र आ रहे है उनका किरदार पिंकू लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। पुरस्कारो की घोषणा 27 दिसम्बर को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में की जाएगी।