Liquor shops open: अब इतने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

Liquor shops open: अब इतने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

Home delivery of liquor

Liquor shops open by 10 pm: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की दुकानें अब एक घंटे अधिक खोलने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा.

आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अब शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेंगी. पहले दुकानें रात नौ बजे बंद हो जाती थीं.

यह भी पढ़ें:- DU SOL EXAM: दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अनुमति, जाने कब से और कैसे होगी परीक्षा

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकरी समति के अध्यक्ष द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2020 से एल-6, एल-7, एल-8, एल-9 और एल-10 शराब की दुकानों को अब सुबह 10 से रात नौ की बजाय सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. यह स्थिति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार ने जिम, होटल और साप्ताहिक बाजार को खोलने के लिए एलजी को भेजा प्रस्ताव, ये अहम बात बोली

दिल्ली में 863 शराब दुकानें हैं, जिनमें से 475 का संचालन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज़ कॉरपोरेशन और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर करते हैं. वहीं करीब 389 दुकानें निजी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *