पूनम कपूर, सत्यकेतन समाचार। सर्दियों में अकसर होट काले सूखे-सूखे या फट भी जाते हैं। सर्दियों में होठों को नेचुरल तरीके से गुलाबी रंग पाने के लिए हमें कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जो अकसर घर पर ही मिल जाते हैं और हमें पता भी नहीं होता।
सामग्री :-
1 चम्मच वैसलीन
1 चम्मच चुकंदर का रस
1 चम्मच एलोवेरा
1 विटामिन ई का कैप्सूल
इन सब चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला लें अब इस मिश्रण को फ्रिज में रख दें। इसे दिन में दो या तीन बार लगा सकते हैं आपके पास दिन में टाइम ना हो तो रात को भी लगा कर सो सकते हैं। कुछ दिन में ही आपके होटों का रंग गुलाबी होना शुरू हो जाएगा और फोटो की हर परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।