छठ पर्व के कारण 2 नवंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया है। सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ 31 अक्टूबर से शुरू हो गया. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं.
1 दिल्ली में छठ पर्व को लेकर छुट्टी का ऐलान
2 नवंबर को सरकारी दफ्तरों में रहेगी छुट्टी
वहीं, बीते दिन दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज भिड़ गए थे. एमसीडी के पार्क में छठ घाट बनाया जा रहा था, जिसका निगम पार्षद ने विरोध किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई.
हालांकि, बाद में अधिकारियों ने घाट बनाने की अनुमति दे दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कालकाजी में घाट बनाए जाने की अनुमति मिलने पर बधाई दी.
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजधानी में 40 लाख ऐसे वोटर हैं, जो बिहार-झारखंड या पूर्वांचल से जुड़े हैं. चूंकि छठ बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है, ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियों का इन पर खास धयान दे रहे है। ये पार्टियां इन वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।
मनोज तिवारी का बयान
छठ घाट को लेकर बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के भिड़ने को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर छठ पर्व के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मनोज तिवारी ने कहा कि शांतिपूर्वक होने वाली छठ पूजा में आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता जहर घोलने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिल्ली में छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जो भी छठ पूजा में विघ्न डालता है उसे छठी मइया दंड देती हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा के दौरान भी घृणा और नफरत का माहौल पैदा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ना चाहती है और लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए ओछी हरकतें कर रही है.
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने गुर्गों से तमाशा करा छठ जैसे पवित्र त्योहार पर आपने राजनीति की है, हर पूर्वांचली उसका जवाब आनेवाले चुनाव में EVM में कमल का बटन दबा के देगा.