लद्दाख तनाव: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच बातचीत खत्म

लद्दाख तनाव: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच बातचीत खत्म

 

Ladakh tensions: India-China military commanders end negotiations
photo source: goggle

 

भारत-चीन के बीच  बैठक खत्म 
लद्दाख तनाव पर भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है.अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कई दिनों से चलता आ रहा तनाव कम होगा.

भारत की ओर से भारतीय सेना के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने चीन की ओर से लिउ लीन के साथ बैठक की अगुवाई की. अब लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह मोल्डो से लेह की ओर लौट रहे हैं.

बैठक करने से पहले भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह ने भारत के कमांडरों के साथ पहले बात की और लद्दाख के हालातो का जायजा लिया.

टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर यह बैठक मोल्डो में हुई. जहां बैठक हुई वो जगह चुशूल से विपरित चीनी नियंत्रण के इलाके मोल्डो में स्थित है. भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक की गई थी. सीमा पर जारी तनाव को लेकर दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने बात की।

भारत और चीन की बैठक का उद्देश्य ,

Ladakh tensions: India-China military commanders end negotiations
Photo source:goggle

भारत की मांग है कि चीन LAC के पास के इलाकों से अपनी सेना के साथ पीछे हटा ना होगा . चीन को सीमा पर तैनात हथियारबंद और बख्तरबंद गाड़ियों को पीछे ले जाना होगा भारतीय सेना पैंगोंग त्सो पर जारी विवाद को खत्म करने के की कोशिश की जाएगी

सेना के द्वारा जारी किया गया बयान
चीन के साथ विवाद पर भारतीय सेना ने एक बयान जारी किया है कि सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश जारी है. सेना ने कहा कि भारत और चीन के अधिकारी सैन्य भारत-चीन बॉर्डर पर पैदा हुए तनाव को दूर करने की कोशिश की जा रही है . सेना ने मीडिया से अपील की है कि इस घटनाक्रम को लेकर बिना किसी आधार के कोई रिपोर्टिंग ना की जाये.

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *