Kuldeep ने भी किया 4 दिन के टेस्ट का विरोध

Kuldeep ने भी किया 4 दिन के टेस्ट का विरोध

Captain kohli and Kuldeep opposes 4-day test match
Captain kohli and Kuldeep opposes 4-day test match
  • पांच दिन के टेस्ट मैचों का समर्थन किया है
  • ‘कई बार नतीजा टेस्ट के 5वें दिन आता है’

सत्यकेतन समाचार : भारतीय स्पिनर कुलदीप (Kuldeep) यादव और श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ने पांच दिन के टेस्ट मैचों का समर्थन किया है। दोनों ने कहा कि इसे चार दिनी करना लंबे प्रारूप के स्वरूप से छेड़छाड़ होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी चार दिवसीय टेस्ट के विचार का विरोध कर चुके हैं। आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और हाल में पाकिस्तानी टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। वह इस तरह आईसीसी क्रिकेट समिति के अपने साथी महेला जयवर्धने के साथ शामिल हो गए। जिन्होंने पांच दिवसीय टेस्ट का समर्थन किया था।

आर्थर ने शुक्रवार को होने वाले तीसरे टी-20 से पहले यहां कहा, ‘देखिए, पांच दिवसीय क्रिकेट आगे बढ़ने का तरीका है। टेस्ट क्रिकेट आपके सामने मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से चुनौती पेश करता है। और कई बार नतीजा पांचवें दिन आता है। हमने हाल में (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका) एक बहुत अच्छा टेस्ट मैच देखा जो पांचवें दिन खत्म हुआ।

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हम वित्तीय दबाव के बारे में बात कर सकते हैं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। आप पांचवें दिन विकेट टूटते हुए देखना चाहते हो। आप ऐसी परिस्थितियां चाहते हों जहां बहुत अच्छे रोमांचक ड्रा मुकाबले हों।

कुलदीप (Kuldeep) को लगता है कि मौजूदा प्रारूप से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को तरजीह दूंगा। टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों के लिए बना है। और मैं इसमें कोई भी बदलाव नहीं देखना चाहूंगा। कोई चीज अगर ‘क्लासिक’ हो तो उसे ऐसे ही रहने देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *