उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने करोलबाग में उत्तरी दिल्ली नगर निगम और केयर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। जय प्रकाश ने बताया कि केयर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से निगम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को तीन महीनों के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण देगी ताकि निगम कर्मचारियों के बच्चें अपने कौशल को निखार कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर करोलबाग वार्ड समिति के अध्यक्ष, छैल बिहारी, करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त, आकृति सागर, केयर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जय प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री जी कि कौशल विकास योजना के माध्यम से निगम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा और वे अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निकट भविष्य में भी निगम द्वारा आयोजित किए जाएगें।