Delhi Weekend Curfew: जानें क्या खुला, क्या है बंद ?

Delhi Weekend Curfew: जानें क्या खुला, क्या है बंद ?

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरीवाल ने हाल ही में उपराज्यपाल, अनिल बैजल के साथ की बैठक। बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते कोहराम पर पाबंदियां लगाने पर चर्चा की गई. इस दौरान दिल्ली में, कुछ नए नियमों का निर्णय लिया गया है जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है।

कब से कब तक लगेगा वीकेंड कर्फ्यू ?

वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि अभी यह प्रक्रिया 30 अप्रैल तक जारी रहने वाली है, ज़रुरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें:- Corona Virus Update: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

क्या है वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन्स ?

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों से राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। जिसके दौरान, दिल्ली में सभी प्रकार कि गैर ज़रूरी गतिविधियों पर रोकथाम रहने वाली है जिनमें मुख्यतौर से जिम, स्पा, मॉल, मंडी, बाज़ार, ऑडिटोरियम शामिल रहेंगे। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि, सिनेमा हॉल्स में एक बार में केवल 30 फ़ीसद लोगों को ही एंट्री दी जाएगी और हॉटल्स में एक बार में सिर्फ 25 से 30 लोग ही जा सकेंगे। इसके साथ ही फूड डिलीवरी चालू रहेगी। इससे कुछ दिन पहले भी दिल्ली सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था।

दिल्ली सरकार की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि, वह सभी कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाएं और ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, यह सब आपकी ही सुरक्षा के लिए लागू किया जा रहा है.