
नई दिल्ली, रितेशु सेन। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या Employee Provident Fund Organization (EPFO) ने अपने सभी प्रकार की एक्टिविटी सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत, प्रोविडेंट फंड आकाउंटहोल्डर (PF Account Holder) बगैर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के ही बैलेंस चेक कर सकेगा। साथ ही, उन्हें अपने पीएफ खाते (PF Account) से अमाउंट विड्रॉ करने के लिए भी यूएएन की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आसान शब्दों में कहें तो, EPFO के खाताधारकों को पैसे की जांच करने या निकालने के लिए 12 अंकों के यूएएन को याद रखने की कोई ज़रुरत नहीं। चलिए, देखते हैं बगैर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के पीएफ खाताधारक पैसे को कैसे निकाल या जांच सकेंगे।
जानें क्या है PF या EPF?
असल में Provident Fund (PF) या Employee Provident Fund (EPF) एक तरह का कर्मचारी निवेश होता है. यह निवेश सुविधा किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी के कर्मचारी के भविष्य के लिए प्रदान कराई जाती है. जो वह अपने भविष्य के कार्यों में सहायक के रूप में इस्तेमाल कर सकता है.
क्वोरा के एक यूजर के अनुसार, यह Fund EPFO (Employee Provident Fund Organization) द्वारा पोषित किया जाता है | कानून के नियमानुसार वह कंपनी जिसके पास 20 से ज्यादा व्यक्ति काम करने वाले हैं, उसका पंजीकरण (Registration) EPFO (Employee Provident Fund Organization) में होना जरुरी है |इसके तहत तनख्वाह पाने वाले व्यक्ति की तनख्वाह का कुछ भाग हर महीने में यहाँ जमा होता है | अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे है जो भारतीय सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड है तो, वहाँ का मालिक आप को ये खाता खोल के देगा. इसमें आपकी तनख्वाह का 12% आपको, और आपकी तनख्वाह का 12% जिस कंपनी या संस्था में आप काम करते हैं उनको | EPFO में जमा कराना पड़ता है | भविष्य में यह पैसा आपको वापिस मिल जाएगा.
क्या होता है UAN ?
असल में, UAN या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर 12 अंकों का डिजिट होता है. 12 अंको का यह यूनिक नंबर सभी परमानेंट EPFO के इन्वेस्टर्स को आवंटित किया जाता है। यह प्रत्येक EPFO सब्सक्राइबर्स का अपना अलग अलग नंबर विभाजित किया जाता है और यह डिजिट्स कभी नहीं बदले जाते हैं. कुछ दिनों पहले इस 12 अंकों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की मदद से ही सब्सक्राइबर्स अपना बैलेंस चेक या विड्रॉ करते थे. हालाँकि, अब इस सिस्टम में अपग्रडेशन के होने से इन अंकों के बगैर ही पैसों की जाँच करना या पैसे निकाल पाना संभव है.
बिना UAN के PF बैलेंस चेक या विड्रॉ कैसे करें ?
बगैर UAN डिजिट्स के PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सब्सक्राइबर्स को EPFO की आधिकारिक वेबसाइट को लोग इन करना होगा। जो कि, www.epfindia.gov.in है. इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी-
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट, “www.epfindia.gov.in” को लोग इन करने के बाद होम पेज पर जाएं।
- होम पेज पर “Click Here to Know your EPF Balance” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, वेबसाइट की ऑटो सेटिंग आपको “epfoservices.in/epfo/” पर रीडायरेक्ट कर देगी।
- वहां आपको “Member Balance Information” टैब का विकल्प चुनना होगा।
- उसके बाद सब्सक्राइबर्स को अपने राज्य का चुनाव कर, EPFO ऑफिस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आखिर में, आवश्यक डिटेल्स जैसे PF अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल कर के सब्मिट करे दें.
- वहां, आप अपनी स्क्रीन पर PF बैलेंस देख पाएंगे।