Rail Roko Andolan: 18 फरवरी को किसानों का रेल रोको आंदोलन का ऐलान

Rail Roko Andolan: 18 फरवरी को किसानों का रेल रोको आंदोलन का ऐलान

rail roko andolan

Kisan andolan, rail roko andolan। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) को 170 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. इस बीच किसानों ने विरोध में कई रैलियां और सभाएं की हैं. अब किसानों की अगली तैयारी रेल रोको आंदोलन (rail roko andolan) की है. किसान संगठनों ने घोषणा की है कि 18 तारीख को देशभर में हजारों किसान रेल पटरियों पर बैठेंगे.

ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने कहा कि किसान 18 तारीख को शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि ’18 तारीख को हज़ारों किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल पटरी पर बैठेंगे. उन्होंने कहा, ‘रेल रोको आंदोलन (rail roko andolan) भारत के इतिहास में कोई नया आंदोलन नहीं है. यह भी विरोध का एक तरीका है. ये सबकी नजरें खींचता है. सरकार से लेकर देशवासियों तक का. हम यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे.