कांग्रेस के जन अदालत कार्यक्रम में कीर्ति आजाद की फिसली जुबान केजरीवाल और मनोज तिवारी को कहे अपशब्द। इस बीच कार्येक्रम में अलका लांबा और अजय माकन भी थे मौजूद। दिल्ली में चुनाव भले ही ना घोषित हुए हो परंतु चुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने का भरपूर प्रयास कर रही है। कीर्ति झा आजाद ने खेजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा कि बिहार का एक आदमी 500 रुपये के टिकट से ट्रेन में बैठकर दिल्ली आता है और 5 लाख का इलाज फ्री में करवा कर चला जाता है, क्या दिल्ली उनके बाप की है।
इसके बाद कीर्ति ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए अपशब्द बोला, साथ ही उन्हें मोदी जी का गुर्गा भी बोला। कीर्ति यहीं नहीं रुके और फिर दिल्ली आने वाले लोगों के बारे में बीजेपी नेता विजय गोयल के एक बयान की चर्चा करते हुए उन्हें पगलेट तक कह दिया। इसके अलावा कीर्ति ने विजय गोयल के अन्य राज्यों में दिल्ली यूनिवर्सिटी की शाखाएं खोलने की सलाह पर भी हमला किया।
इतना ही नहीं आजाद ने डीडीसीए घोटाले की चर्चा भी की और अरुण जेटली पर करोड़ों रुपये के घोटाले की बात करते हुए मोदी जी पर निशाना साधा। कीर्ति ने कहा कि जब उन्होंने मामले पर बोला तो उन्हें पार्टी से दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंका. वहीं, कांग्रेस के इस जन अदालत कार्यक्रम को अजय माकन और अलका लांबा ने भी संबोधित किया. कांग्रेसी नेताओं ने अगले चुनाव में खुलकर अपनी पार्टी को वोट देने की अपील की।