अगर हम कहीं सांप देख लें तो डर के कारण भाग खड़े होते हैं. अगर किसी घर में रोज सांप निकलने लगें तो सोचिए उस परिवार में कितनी दहशत होगी. जी हां, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में एक गांव है, जहां पर रोजाना एक घर से सांप (Snake) के बच्चे निकल रहे हैं और यह सिलसिला पिछले 8 दिनों से चल रहा है.
8 दिनों में इस घर से 123 सांप के बच्चे निकले हैं. इस घर के लोगों की नींद उड़ चुकी हैं. रोजोना लोग पहरेदारी कर रहे हैं. परिवार में डर इतना है कि घर के बच्चे और महिलाएं पड़ोसियों के यहां सोते हैं. यह मामला रौन तहसील के चचाई गांव का है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1263491628246827009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1263491628246827009%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9bharatvarsh.com%2Fmadhya-pradesh%2F123-king-cobra-came-out-bhinds-house-from-8-days-family-scared-219980.html
इस घर के मालिक जीवन कुशवाह ने बताया, “मेरे घर में 8 दिन से ये सांप निकल रहे हैं. गांव के चार-पांच लोगों ने बताया और मैंने खुद सर्च किया तो पता चला कि ये किंग कोबरा हैं. ये बहुत जहरीले सांप हैं. आज इनकी संख्या 123 हो गई, कल 52 निकले थे. हम रातभर सोते नहीं हैं. तसले में भरकर बाहर छोड़कर आते हैं.”
यह भी पढ़ें:- Pakistan International Airlines: कराची एयरपोर्ट के पास PIA की फ्लाइट क्रैश, सवार सभी 107 लोगों की मौत
जीवन और उनका भाई 8 दिनों से सोए नहीं है. वे काफी परेशान हैं. जहां से सांप निकलते हैं वे वहां पर कुर्सियां डालकर बैठते हैं. सांप के बच्चे इतने फुर्तिले हैं कि उन्होंने पकड़ना भी आसान नहीं है. उन्होंने इस मामले की जानकारी गांव के पंचायत सचिव को दी तो उन्होंने कोई मदद करने के बजाए यह कह दिया कि उन्हें दूध पिलाओ.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इतनी तदाद में सांप के बच्चे निकलना कोई सामान्य बात नहीं है. लोगों को अंदेशा है कि घर में जरूर बड़ा किंग कोबरा हो सकता है और ये उसी के बच्चे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद भी अभी तक वन विभाग के अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए गांव नहीं पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cyclone-amphan-pm-modi-one-thousand-crore-package-announced-for-amphan-affected-bengal/