भारत लौटीं खुशी कपूर, गाड़ी में बैठते ही लगाया सैनिटाइजर

भारत लौटीं खुशी कपूर, गाड़ी में बैठते ही लगाया सैनिटाइजर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना वायरस के चलते हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दिए जाने के बाद ढेरों एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और ऑर्गनाइजेशन बंद कर दिए गए हैं। इस खबर के सोशल मीडिया पर आने के कुछ ही वक्त बाद खुशी कपूर और बोनी कपूर एयरपोर्ट पर नजर आए। कोरोना का असर कम करने के लिए बंद किए गए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की वजह से ही संभव है कि खुशी वापस भारत आ गई हैं।

वह मुंबई एयरपोर्ट से अपने पिता के साथ एग्जिट करती नजर आईं। बोनी हमेशा की तरह अपनी लाडली बेटी को पिक करने गए थे। फोटोग्राफर्स खुशी की तस्वीरें ले रहे थे और वह अपने पिता के साथ गाड़ी के पास आईं और फिर गाड़ी में बैठते ही सबसे पहले उन्होंने अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ किया। जाहिर है खुशी भी सभी सेलेब्स की तरह इस वायरस से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं और एहतियात बरत रही हैं।

खुशी के लुक की बात करें तो वह एयरपोर्ट पर ग्रे ट्रैक पैंट्स, ब्लैक कलर की राउंड नेक टीशर्ट और ब्लैक जिपर पहने नजर आईं। बता दें कि खुशी अमेरिका की न्यूयॉर्क फिल्म एकैडमी से पढ़ाई कर रही हैं। खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड जगत में डेब्य किया था। फिल्म में जाह्नवी के काम की काफी तारीफ हुई और अब उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं। आने वाली फिल्म की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आएंगी।

  •  कोरोना वायरस के चलते कसौटी, की क्रू ने पहना मास्क, ऐसे हो रही शूटिंग
  •  कोरोना का खौफ, बंद हो सकती है सभी टीवी शोज की शूटिंग
  •  खुशी कब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू?

जहां तक खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की बात है तो संभव है कि वह जल्द ही हिंदी सिनेमा में कदम रखें। लेकिन उससे पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। फिलहाल बॉलीवुड जगत कोरोना से जिस तरह प्रभावित हो रहा है ऐसे में देखना ये है कि हालात सामान्य होते होते कितना वक्त लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *