नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार: धीरपुर गांव में डीडीए ने खाली पड़ी जगह पर पार्क तो बना दिया। लेकिन इसकी देख रेख की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब यह पार्क जुआरियों का अड्डा बन चुका है पहले पार्क की जगह जोहड़ हुआ करता था जो क्षेत्रवासियों के लिये पानी का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत था। लेकिन अब यह खस्ताहालत पार्क क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
डीडीए पार्क में दिन प्रतिदिन साफ सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। पार्क में चारो तरफ गंदगी ही गंदगी है। इस पार्क के लिए सांसद डॉ हर्षवर्धन ने सांसद निधि से फंड तो दे दिया। लेकिन पार्क में कितना काम हो रहा है इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा। पार्क में कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन भी लगाए गए लेकिन उनका कोई उपयोग नही करता। जिसका आलम यह इधर उधर दिखता है तो सिर्फ कूड़ा।
एक तरफ साफ सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है तो दूसरी तरफ जुआरियों और शराबियों का अड्डा बना हुआ है। धीरपुर पार्क के लिए स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क में सांसद निधि से जो फंड लगाया गया उसका सही जगह पर सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया। इसके अलावा भी पार्क में अभी योगा के लिए एक शेड बनाया गया है। लेकिन उसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है लोगों को काफी परेशानी होती है।