नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला ग्राउण्ड केवल पार्क में रविवार को राष्ट्र चेतना मंच द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस भव्य भजन संध्या का शुभारंभ परम श्रद्धेय अजय ने किया। परम श्रद्धेय अजय ने भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर अधिक संख्या में लोगों में भजन संध्या का आनंद लिया। भजन संध्या का आयोजन अजय शर्मा की देखरेख में किया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान ही लाइव फोटो भी बनाते हुए नजर आए। इस मौके पर राजकुमार भाटिया, टीना आहुजा, ओमप्रकाश शर्मा, दीपक गर्ग, नरेन्द्र गुप्ता, इन्द्रजीत मुखी, स. जगजीत सिंह कोहली, आन्नद नेगी, राजेश राणा, विनीत चण्डोक, कृष्ण गुप्ता एवं सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।