Kejriwal रोड शो के चलते नहीं करवा पाय नामांकन

Kejriwal
Kejriwal रोड शो के चलते नहीं करवा पाय नामांकन

Kejriwal नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और फिर रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल करने रवाना हुए। इस दौरान केजरीवाल का काफिला लेट हो गया और नामांकन के लिए निर्धारित समयसीमा के अंदर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर नहीं पहुंच सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो के कारण नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम वक्त 3.00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर नहीं पहुंच सके। अब वह मंगलवार 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे।

इससे पहले सीएम केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। वाल्मीकि मंदिर से वह रोड शो करते हुए नामांकन करने के लिए रवाना हुए। रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के कारण उनका काफिला निर्धारित अवधि में नामांकन स्थल तक नहीं पहुंच सका।

केजरीवाल वर्तमान में नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं। जो लगातार दूसरी बार इस सीट से जीतकर आए हैं। इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित इस सीट से विधायक रह चुकी हैं।

यह भी पढ़े Shaheen Bagh Protest: CAA के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन

केजरीवाल के खिलाफ कौन ?

CM केजरीवाल का रोड शो कनॉट प्लेस होते हुए पंचकुला मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से निकलता हुआ पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर खत्म होगा। इसमें पार्टी के विधायकों समेत तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर फिलहाल विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में केजरीवाल लगातार तीसरी बार AAP के टिकट पर यहां से उम्मीदवार घोषित हुए हैं।

नामांकन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री Kejriwal ने अपनी पार्टी का 10 गारंटी कार्यक्रम लॉन्च किया है। केजरीवाल की दस गारंटी’ नाम के इस कार्यक्रम में जगमगाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने की गारंटी की गई है। इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान का वादा भी शामिल है। इसके अलावा स्वच्छ पानी, स्वच्छता, बेहतर शिक्षा, अच्छा इलाज, प्रदूषण से निजात और ट्रैफिक सिस्टम में सुधार की बातें कहीं गई हैं।

केजरीवाल के परिवार ने भी मांगे वोट

चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए केजरीवार जहां पूरी दिल्ली में अपनी पार्टी की योजनाओं का ब्यौरा दे रहे हैं, वहीं उनके परिवार ने नई दिल्ली सीट पर जाकर चुनाव प्रचार किया है। रविवार को केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता और बेटे पुलकित ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की अंसारी कॉलोनी में AAP का रिपोर्ट कार्ड घर-घर जाकर लोगों को दिया और लोगों से अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील की।

नई दिल्ली सीट पर इससे पहले साल 2013 में कांग्रेस की शीला दीक्षित और फिर 2015 में बीजेपी की नुपूर शर्मा को हराकर Kejriwal ने यहां से विधानसभा चुनाव जीता था। साल 2008 में अस्तित्व में आई इस सीट पर 2008 में शीला दीक्षित को जीत मिली थी और अब यहां चौथी बार चुनाव होने जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *