कोरोना से जान गंवाने वाले सफाई कर्मचारी के परिवार को केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक

कोरोना से जान गंवाने वाले सफाई कर्मचारी के परिवार को केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ का चेक

Kejriwal handed over 1 crore check to the family of the cleaning worker who lost his life from Corona

नई दिल्ली, सत्यकतेन समाचार। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले एमसीडी के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.

केजरीवाल ने मजनूं का टीला इलाके में स्थित राजू के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को चेक सौंपते हुए उनकी सेवा और समर्पण को नमन किया. मुख्यमंत्री ने राजू के परिवार की हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक युवक से ऑनलाइन फ्रॉड कर लूटे पांच लाख

इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जो दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की नीति के अनुसार, कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के सभी कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *