केजरीवाल सरकार ने किया राशन घोटाला- मोहन गोयल

Kejriwal government did ration scam- Mohan Goyal

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के काल मे गरीबों को बांटे जाने वाले राशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए, भाजपा उत्तर पूर्वी जिला के अध्यक्ष मोहन गोयल ने दिल्ली सरकार को घेरा है. उन्होंने राशन वितरण प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा किया.
कोरोना से पीड़ित घोंडा विधायक अजय महावर के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया. उन्होंने इसकी जांच की तो पता लगा कि गरीबों को बांटे जाने वाला सैकड़ों टन राशन का अनाज, स्कूलों में पड़ा सड़ रहा है. जो कि गरीबों के मुँह का निवाला है.

भी यह पढ़ें:- तिमारपुर: PUBG की लत में नाबालिग पोते ने दादा के उड़ाये 2.34 लाख रुपये

उन्होंने कहा कि जनता कूपन ले कर राशन के लिए लाइनों में लगी रही पर उन्हें राशन नहीं मिला. केजरीवाल सरकार ने पूरा राशन नही बांटा और जनता की गाढ़ी कमाई से झूठा प्रचार करते रहे. लोग भूख से परेशान होकर दिल्ली से पलायन करने पर मजबूर हो गए.
केजरीवाल सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए जिलाध्यक्ष मोहन गोयल के नेतृत्व में यमुना विहार स्थित राशन दफ्तर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. मोहन गोयल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने गरीबों का हक उन्हें नहीं लौटाया तो भाजपा का कार्यकर्ता ताला तोड़ कर उस राशन को गरीबों में बांट देंगे.

कार्यक्रम में जिला के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, दिनेश धामा, पूर्व जोन चेयरमैन पार्षद प्रमोद गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, सुशील चौधरी, गंगाधर शर्मा, घोण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश अच्छवान, जितेंद्र भदौरिया, मुकेश गोयल, राजसिंह रज्जू, परवीन शर्मा, केपी सिंह, विजय चौधरी, बलबीर परमार, आदि सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.