कश्मीर तनाव: पाकिस्तान नहीं जा रही भारत से चाय, 50 फीसदी घटा निर्यात

paakistaan chaay niryaat mein 50% se jyaada bhaaree giraavat

पाकिस्तान को भारत से होने वाली चाय की निर्यात में 50 फीसदी से ज्यादा भारी गिरावट

पुलवामा हमले, बालाकोट में भारतीय वायु सेना के स्ट्राइक और कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद बने तनाव के माहौल की वजह से पाकिस्तान को भारत से होने वाली चाय की निर्यात में 50 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट आई है.

जनवरी से अगस्त 2019 के दौरान भारत से पाकिस्तान को चाय का निर्यात सिर्फ 48 लाख डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपये) मूल्य के 31.4 लाख किलोग्राम का हुआ है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान पाकिस्तान को भारत से चाय का निर्यात 90.2 लाख डॉलर (करीब 64 करोड़ रुपये) मूल्य के 61.7 लाख किलोग्राम का हुआ था.

इसकी तुलना में साल 2018 के पहले 10 महीनों में पाकिस्तान को भारत से चाय का निर्यात 22 फीसदी बढ़कर 1.3 करोड़ किग्रा का हुआ था. बिजेनस स्टैंडर्ड के अनुसार, पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा चाय आयातक देश है. पाकिस्तान हर साल करीब 56 करोड़ डॉलर मूल्य के चाय का आयात करता है, जबकि रूस हर साल 49 करोड़ डॉलर मूल्य के चाय का आयात करता है.

क्यों गिरा निर्यात

जनवरी से अगस्त 2019 के दौरान भारत से पाकिस्तान को चाय निर्यात 31.4 लाख किलोग्राम का हुआ था. निर्यातकों का कहना है कि पाकिस्तान को चाय के निर्यात में गिरावट की मुख्य वजह यह है कि दोनों देशों के बीच बने तनाव के माहौल में एक तो व्यापारी जनभावना के खिलाफ जाकर व्यापार करने से हिचक रहे हैं, दूसरे व्यापारियों में पेमेंट हासिल करने को लेकर आशंका बनी है, इसलिए अब व्यापारी पाकिस्तान को चाय का निर्यात घटाने लगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *