करवाचौथ महोत्सव में डांडिया की धूम, मेडिकल चेकअप वैन को रवाना किया

करवाचौथ महोत्सव में डांडिया की धूम, मेडिकल चेकअप वैन को रवाना किया

कृष्णा नगर, 15 अक्टूबर। एक तरफ करवाचौथ के अवसर पर आयोजित महोत्सव में नृत्य, डांडिया और संगीत पर झूमती महिलाएं तो दूसरी तरफ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए फ्री मेडिकल कैम्प के रूप में आशा की किरण। गीता कॉलोनी के कृष्णा नगर क्षेत्र में मंगलवार को ये दोनों नज़ारे एक साथ देखने को मिले।
दरअसल, दिल्ली बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल बुधवार को गीता कॉलोनी समुदाय भवन में कैंसर से लड़ाई अभियान के तहत फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित करने जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने इसके लिए  मंगलवार को मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कैम्प में आकर फ्री कैंसर चेकअप सुविधा का लाभ ले सकें। डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि बीजेपी अगले 3 महीने में सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह कैम्प लगाएगी जहां 6 तरह के कैंसर की जांच की जाएगी।
 डॉ. अनिल गोयल ने किया महोत्सव का आयोजन, बुधवार को गीता कॉलोनी में फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प
इसके बाद शाम को उन्होंने गोयल हॉस्पिटल के नजदीक ‘करवाचौथ महोत्सव’ का आयोजन किया। इसके तहत महिलाओं के लिए संगीत, नृत्य, डांडिया, व्यंजन और उपहारों की व्यवस्था की गई। महोत्सव का शुभारंभ पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अन्नू कमलकांत और शाहदरा दक्षिण ज़ोन की चैयरपर्सन कंचन माहेश्वरी ने किया। महोत्सव में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और संगीत व डांडिया का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *