Corona virus : कोरोना वायरस के चलते भारत में पांचवीं मौत का मामला सामने आया था लेकिन अब खबर है कि दरअसल मृत कोरोना से ठीक हो चुका था और उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। बताया जा रहा है कि इटली से इस शख्स ने राजस्थान के जयपुर में दम तोड़ा है।
कोरोना से मौत की बात करें तो अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है। वहीं झुंझुनू के चिकित्सा विभाग के दल ने दुबई से आए दो नागरिकों को गुरुवार को जबरन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।