Kareena Kapoor : क्यां बोली शाहिद संग ब्रेकअप पर – जानिए पूरा सच

Kareena Kapoor, सत्यकेतन समाचार : करीना कपूर खान, पति सैफ अली खान संग अपनी जिंदगी खुशहाल तरीके से बिता रही हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब शाहिद कपूर के साथ उनके रिलेशन और ब्रेकअप की खबरें हर जगह छाई हुई थीं। खैर अब दोनों ही स्टार्स मूव ऑन कर चुके हैं और अपनी-अपनी लाइफ जी रहे हैं।

Kareena Kapoor

हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने शाहिद के साथ अपने ब्रेकअप और सैफ अली खान संग अपनी मुलाकात को लेकर बातचीत की। साथ ही बताया कि इस सब का उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ा।

Kareena Kapoor

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, करीना कपूर खान ने कहा- ‘वास्तव में, किस्मत के अपने कुछ प्लान होते हैं और जिंदगी उसके हिसाब से चलती है. जब वी मेट और फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद हमने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.’

Kareena Kapoor

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे टशन के सेट पर सैफ अली खान से मिली और उनका जीवन बदल गया. करीना ने कहा- ‘टशन बनाई जा रही थी… और मैं सैफ से मिली.’

Kareena Kapoor

‘जब वी मेट ने मेरा करियर बदल दिया और टशन ने मेरी जिंदगी बदल दी. क्योंकि मैं अपने सपनों के इंसान से मिली और मैंने उससे शादी की. वहीं शाहिद और मेरे दोनों के रास्ते अलग-अलग हो थे.’

बता दें कि फिल्म जब भी मेट में करीना कपूर के किरदार का नाम गीत था. अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि उस वक्त मेरी लाइफ और गीत की जिंदगी में काफी चीजें एक जैसी हो रही थी.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/mr-india-comeback-mr-india-returns-to-the-big-screen-ali-abbas-will-direct/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *