कराची में टिड्डों का हमला,पाकिस्तानी मंत्री ने कहा बिरयानी बनाकर खा जाओ

कराची में टिड्डों का हमला,पाकिस्तानी मंत्री ने कहा बिरयानी बनाकर खा जाओ

पाकिस्तान में टिड्डियों के कहर से जनता परेशान है लेकिन वहां के मंत्री लोगों को अजीबो-गरीब सलाह दे रहे हैं। पाकिस्तान के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने इस समस्या का अनोखा समाधान बताया है, सलाह देते हुए कृषि मंत्री इस्माइल ने कहा लोगों को टिड्डी की बिरयानी बनाकर खाना चाहिए टिड्डी इतनी दूर से आए है इसलिए यहां के लोगों को उन्हें खाना चाहिए।

उन्होंने मजाकिया तरीक़े से यह सलाह दी इसके बाद इस्माइल राहू ने कहा कि इन कीड़ो से कराची के मलीर में फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि इन इलाकों में कीड़ों को मारने वाली दवाइयों का छिड़काव कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि टिड्डों से उन्हें कोई नुकसान नहीं है।

टिड्डों के झुंड की वजह से सिंध और नॉर्दर्न के बीच खेला गया मैच भी रोकना पड़ा। खिलाड़ियों को टिड्डों के झुंड से बचने के लिए अपनी आंखें और कान कवर करने पड़े। हालांकि सरकार और प्रशासन लोगों को टिड्डों से भी निजात दिलाने में मदद नहीं कर पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *